ब्रेकिंग:

नीलाम हुआ 2011 विश्वकप विजेता टीम का हस्ताक्षर बल्ला, 30 लाख में सचिन के 200वें मैच का कलेक्शन

नई दिल्ली। एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। विजेता टीम के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला दुबई में नीलामी में 25,000 डॉलर (लगभग 19 लाख रुपये) में बिका, जबकि डेविड वॉर्नर की 2016 की आईपीएल विजेता सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी के लिए 30,000 डॉलर (लगभग 23 लाख रुपये) की बोली लगाई गई। यानी नीलामी में वॉर्नर चैंपियन टीम इंडिया से आगे निकल गए।

क्रिकफ्लिक्स द्वारा आयोजित इस नीलामी में जहां डेविड वार्नर की जर्सी के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई गई तो महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम के हस्ताक्षर वाले बल्ले के डिजीटल अधिकारों में भी लोगों ने दिलचस्पी दिखाई। धोनी ने अगुवाई में भारत ने 2011 में 28 वर्ष बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था।

दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के 200वें टेस्ट मैच के संग्रह का डिजीटल अधिकार मुंबई के रहने वाले अमल खान ने 40,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 30 लाख रुपये) में हासिल किए। इस संग्रह में हस्ताक्षर वाली मैच जर्सी, विशेष स्मारक कवर और हस्ताक्षर वाला मैच टिकट आदि शामिल थे।

भारत की 1983 विश्व कप विजेता टीम के लिए लता मंगेशकर के संगीत कार्यक्रम की रिकॉर्डिंग को 21,000 डॉलर (15,75,740 रुपए) में खरीदा गया, जबकि बालासाहेब ठाकरे के कार्टून और 1952 में भारत के पहले पाकिस्तान दौरे के ऑटोग्राफ को 15,000 डॉलर (11,25,528 रुपये) में नीलाम किया गया।

भारत के पहले टेस्ट कप्तान सीके नायडू के संग्रह, जिनमें उनकी मूल बैंक पास बुक और पासपोर्ट शामिल थे, के डिजीटल अधिकार क्रमशः 7500 डॉलर (5,62,725 रुपये) और 980 डॉलर (73,529 रुपये) में बेचे गए। भारतीय महिला तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की वर्ल्ड कप 2017 के सेमीफाइनल में पहनी गई जर्सी की कीमत 10,000 डॉलर (7,50,300 रुपये) लगाई गई।

Loading...

Check Also

सी.एम.एस. अर्शफाबाद द्वारा ‘स्पोर्टस डे’ का आयोजन, बच्चों की खेल प्रतिभा से अभिभूत हुए अभिभावक

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘एनुअल स्पोर्टस डे’ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com