राहुल यादव, लखनऊ।विराज सागर दस इस महामारी के दौरान लोगों की सेवा में आगेे आएंं हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि हमारे परिवार के कुछ लोगों को कोविड हुआ था। उनको खाना न मिल पाने की वजह से काफी कमजोरी महसूस हो रही थी। हम उनको घर से खाना भेज रहे थे। तब हमे कोविड पीड़ितों के घर नि:शुल्क भोजन पहुंचने का खयाल आया। हमने सोचा हमारे पास एक किचन है तो क्यों न हम कोविड पीड़ितों को घर पर खाना पहुंचने की पहल शुरू करें।
हमारे पास 50 लोगों की टीम है जो स्वेच्छा से कोविड पीड़ितों की सेवा के कार्य में लगे हुए हैं। जो खाना बनाने से लेकर खाने को कोविड पीड़ितों के घर तक खाना पहुंचने का काम करते हैं। आज हम दिन के दो समय में 500-500 लोगों का खाना उनके घरों तक पहुंचा रहे हैं। इसे हम और भी आगे ले जाना चाहते हैं।
कोविड की दूसरी लहर में हमारी अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन पिछले एक महीने से कोविड पीड़ितों की सेवा में लगी हुई है। कोविड पीड़ितों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही हमारी संस्था ने लोगों की सेवा में लगे लगभग 50,00 पुलिसकर्मियों को भी मास्क और सेनिटाइजर बांटे हैं। संस्था ने लगभग 10,000 गरीबों के घरों तक नि:शुल्क राशन पहुंचाया है। कोविड पीड़ितों को नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा भी दी जा रही है। कोविड के आपातकालीन मरीजों को कोविड की दवाइयां भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। बीबीडी में कार्यरत 5000 कर्मचारियो के परिजनों में भी यदि कोई कोविड पीड़ित है तो हम उसके लिए भी भोजन, ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑनलाइन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं।
हम इस कार्य में ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहते हैं। हम नए नए प्रयोगों के जरिए ज्यादा से ज्यादा कोविड पीड़ितों तक अपनी सेवाएं पहुंचा रहे हैं। लोग हम से सोशल मीडिया के सभी माध्यमों जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, व्हाट्स एप और हेल्पलाइन के माध्यम से किसी भी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क कर सकते है।
आपको बताते चलें कि लखनऊ में कोरोना से संक्रमित लोगों को विराज सागर दास निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. विराज सागर दास ऐसे कोविड संक्रमित लोगों को उनके घर पर सुबह-शाम दोनों वक्त का खाना उपलब्ध करा रहे हैं ।
इसके लिए कोविड मरीज को दिये गये मोबाइल नंबर 7392975957 और 7392975958 पर अपनी जानकारी देनी होती है. इसमें कोविड मरीज को अपना नाम, फोन नंबर, पता और कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट उपलब्ध करानी रहती है. इसके बाद उस कोविड पीड़ित जरूरतमंद को उसके घर पर खाना पहुंचाया जाता है.कोविड मरीज को इस बात का ध्यान रखना होगा कि दोपहर के खाने यानि लंच के लिए सुबह 10 बजे तक और रात के खाने के लिए शाम चार बजे तक सूचना दे देनी होती है.
विराज सागर दास पहुंचा रहे हैं एक कॉल पर कोविड मरीजों के घर निःशुल्क खाना
गौरतलब है कि स्व0 डा0 अखिलेश दास फाउंडेशन जाड़े में जगह जगह अलाव की व्यवस्था करवाना हो, भयंकर जानलेवा रोग कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करना हो, रक्त दान शिविरों की स्थापना हो, महिलों – बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित करने के लिए वर्कशॉप का आयोजन करवाना हो, ग्लोबल वार्मिंग के इस दौर में वृक्षारोपण की गतिविधियों का संचालन हो या फिर बीमार घायल मरीजों को निःशुल्क एंबुलेंस सेवा का संचालन भी करता है।