Breaking News

निवेश के लिए सबसे बेहतर विकल्‍प बन रहा है उत्‍तर प्रदेश: सीएम योगी

अशाेक यादव, लखनऊ। सीएम योगी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश निवेश के लिए देश में सबसे बेहतर जगह बन रहा है। यहां सरकार इंफ्रास्‍ट्रक्‍टचर बढ़ाने के कई काम कर रही है। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए हर सम्‍भव प्रयास किए जा रहे हैं। 

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि बिजली, पानी, सड़क सरकार की पहली प्राथमिकता है। वहां सीएम योगी ने नए उद्योग भवन का लोकार्पण किया।

अधिकारियों से उद्योगों की राह में सहायक बनने और बेवजह रोड़े न अटकाने का आह्वान करते हुए कहा कि कामयाबी के लिए कभी भी शार्टकट का रास्‍ता नहीं अपना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश में कारीगरों को बेहतर माहौल दिया जा रहा है। 

सीएम योगी ने कहा कि उत्‍तर प्रदेश सरकार निवेशकों में विश्‍वास बनाने में कामयाब रही है। यहां उद्योग‍पतियों को सुरक्षा और बेहतर माहौल मिल रहा है। उन्‍होंने कहा कि उत्‍तर प्रदेश सरकार लोकल के लिए वोकल हुई है।

वन डिस्ट्रिक्‍ट वन प्रोडक्‍ट योजना का उल्‍लेख करते हुए सीएम ने कहा कि गोरखपुर में टेराकोटा की शुरुआत एक गांव से हुई थी लेकिन आज इसका विस्‍तार हो रहा है। हाल में लखनऊ में आयोजित प्रदर्शनी में गोरखपुर के टेराकोटा शिल्‍पकारों ने काफी अच्‍छा मुनाफा कमाया। 

इसके पहले गीडा पहुंचे सीएम ने गोरखपुर के उद्योगपतियों से मुलाकात की। उन्‍होंने उद्योगपतियों की समस्‍याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया। 

सीएम ने कहा कि स्‍थानीय स्‍तर पर बनीं लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां दीपावली में खूब बिकीं। गोरखपुर के एक शिल्‍पकार ने आठ लाख रुपए की बिक्री की। उन्‍होंने कहा कि यूपी में कोरोना काल में बैंकों से उद्यमियों को ऋण दिलाया गया। कोरोना काल में 20 लाख लोगों को बैंकों से लोन दिलाया गया।

कारीगरों को नए अवसर मिले। गोरखपुर की कनेक्टिविटी बढ़ी है। कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट शुरू करने जा रहे हैं। जेवर में एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। एक्सप्रेस वे का जाल प्रदेश में बिछाया जा रहा है। यह अर्थव्यवस्था की रीड़ बनने जा रहा है।

एक्सप्रेस वे को ध्यान में रखकर कलस्टर बना रहे हैं। गीडा 1000 एकड़ जमीन का अधिग्रहण का रहा है। प्रगति के लिए सकारात्मक सोच का होना जरूरी है। उद्यमियों के लिए शार्टकट का रास्ता ठीक नहीं है।

‘ईज ऑफ डूइंग’ में आज प्रदेश दूसरे नंबर पर है। अधिकारियों को स्पष्ट संदेश है कि उद्यमियों को बेवजह नहीं दौड़ाएं। उद्यमी गलत रास्ता अपनाएगा तो शासन की कार्रवाई उसके लिए गले की हड्डी बन जाएगी।

Loading...

Check Also

वाराणसी मंडल अपने सम्मानित रेल उपभोक्ताओं को दिन-प्रतिदिन बेहतर यात्रा सुविधा उपलब्ध करा रहा है

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक(वाणिज्य) शेख रहमान के नेतृत्व में ...