ब्रेकिंग:

नववर्ष पर निफ्टी हुआ 14 हजारी, सेंसेक्स 48 हजार के करीब

कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जारी प्रगति के बीच घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार आठवें दिन मजबूती रही और बीएसई के सेंसेक्स तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने नये शिखर पर पहुंचकर नववर्ष का स्वागत किया।

सेंसेक्स में लगातार आठवें दिन तेजी रही और यह 117.65 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की छलांग लगाकर 47,868.98 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 36.75 अंक यानी 0.26 प्रतिशत की तेजी के साथ 14,018.50 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी पहली बार 14 हजार अंक के पार बंद हुआ है।

गुरुवार की 0.20 अंक की मामूली गिरावट को छोड़कर पिछले आठ में से शेष सात कारोबारी दिवस यह भी हरे निशान में बंद हुआ है। मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने ज्यादा विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 1.24 प्रतिशत चढ़कर 18,164.48 अंक पर और स्मॉलकैप 0.90 प्रतिशत की बढ़त में 18,261.03 अंक पर बंद हुआ।

देश में कोविड-19 टीकाकरण का ड्राइ रन शुरू होने की घोषणा से निवेशक अर्थव्यवस्था के जल्द पटरी पर लौटने को लेकर आशांवित हैं। इससे बाजार में निवेश धारणा मजबूत बनी हुई है। सेंसेक्स की कंपनियों में आज आईटीसी और टीसीएस के शेयर दो फीसदी से अधिक चढ़े।

महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल और बजाज ऑटो में एक से पौने दो प्रतिशत की तक की मजबूती देखी गई। आईसीआईसीआई बैंक में सवा फीसदी और एचडीएफसी बैंक पौने फीसदी की गिरावट रही। नये साल की छुट्टियों के कारण अधिकतर विदेशी शेयर बाजार बंद रहे।

Loading...

Check Also

बंधन लाइफ की बीमा सेवाएं अब उत्तर प्रदेश में बंधन बैंक की शाखाओं में उपलब्ध

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : देश की अग्रणी जीवन बीमा कंपनी, बंधन लाइफ ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com