ब्रेकिंग:

नवजोत सिद्धू: मोदी सरकार ने चुनिंदा अमीर लोगों के लिए काम किया, जनता से इस सरकार को ‘छक्का’ मार कर सत्ता से बाहर करने की अपील की

मुंबई: कांग्रेस नेता और पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने सिर्फ कुछ चुनिंदा अमीर लोगों के लिए काम किया है और उन्होंने जनता से इसे(सरकार को) ‘छक्का’ मार कर सत्ता से बाहर करने की अपील की. सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस ने देश को पांच ‘गांधी’ दिए, जबकि इस सरकार ने तीन ‘मोदी’ दिए. उन्होंने अपने भाषण में नीरव मोदी, ललित मोदी और नरेंद्र मोदी के नाम लिए.

दक्षिणी मुंबई में कांग्रेस उम्मीदवार मिलिंद देवड़ा के लिए प्रचार करते हुए पार्टी के नेता सिद्धू ने एक चुनावी रैली में कहा कि चीन से ज्यादा जीडीपी दर रहने के बावजूद भी सरकार नई नौकरियों का सृजन करने में नाकाम रही है. सिद्धू ने मोदी पर अंबानी और अडानी के लिए चौकीदारी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘‘ छक्का मार कर इस सरकार को बाहर करने का समय आ गया है.” लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को प्रेस कांफ्रेन्स करके बीजेपी सरकार पर करारा हमला बोला है.

सिद्धू ने बेरोजगारी मुद्दे को सामने लाया है और मीडिया के सामने कई आधिकारिक कंपनियों के आंकड़ों को पेश करते हुए दावा किया कि मोदी सरकार में नौवजवानों को बेरोजगारी का सामना करना पड़ा. उन्होंने बेरोजगारी के अलावा वर्ल्ड बैंक से लिए गए कर्ज के बारे में भी विस्तार से बताया. सिद्धू ने रविवार को एक ट्वीट भी किया, जिसमें उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा, ”सत्यमेव जयते!

प्रेस ब्रीफिंग के दौरान Job-loss पर चर्चा हुई. ना राम मिला, ना रोज़गार मिला, बस हर गली में मोबाइल चलाता बेरोज़गार मिला…” प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू ने बताया, ”190 देशों में भारत हंगर इंडेक्स (भुखमरी के आंकड़ों) में भारत 103वें स्थान पर है. वर्ल्ड बैंक ने विकासशील टैग देश से वापस ले लिया और अविकसित (अंडरडेवलपिंग) का टैग लगाया है.

भारतवर्ष ने 1947 से लेकर 2014 तक, यानी 67 साल में देश के ऊपर विश्व बैंक से जो कर्जा 50 लाख करोड़ का हुआ, मोदी जी ने 4 साल में उसे 82 लाख करोड़ कर दिया.” इस आंकड़ों को प्रेस के सामने रखने के बाद उन्होंने पीएम मोदी को चेतावनी दी. उन्होंने कहा, ”यह देशभक्ति है तुम्हारी. आओ ना मोदी साहब बैठते हैं कहीं, चाय पीते हैं और चर्चा करते हैं.”

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com