इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप पर पिछले कुछ दिनों में कई नए फीचर्स जुड़े हैं। कंपनी Carts, से लेकर बेहतर डार्क मोड और नया स्टिकर पैक लेकर आई है। कार्ट फीचर के जरिए अब यूजर्स के लिए व्हाट्सएप के जरिए शॉपिंग करना या सामान का ऑर्डर देना और भी आसान हो गया है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस मैसेजिंग एप पर आने वाले दिनों में क्या-क्या नए फीचर्स जुड़ने जा रहे हैं और इस हफ्ते क्या कुछ बदलाव हुए।
व्हाट्सऐप जल्द डेस्कटॉप और लैपटॉप पर वॉइस और विडियो कॉलिंग फीचर लाने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने बीटा मोड में टेस्टिंग शुरू भी कर दी है। बता दें कि फिलहाल यूजर्स सिर्फ मोबाइल एप के जरिए ही वॉइस और वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सएप वेब पर कॉल का एक अलग विंडो पॉप अप होगा, जिसके जरिए आप कॉल को रिसीव, रिजेक्ट या इग्नोर कर पाएंगे।
कंपनी ने पिछले महीने सभी यूजर्स के लिए व्हाट्सएप Pay फीचर को शुरू कर दिया है, जिसके जरिए व्हाट्सएप के जरिए भी पैसों का लेनदेन किया जा सकता है। इस हफ्ते कंपनी ने बताया कि व्हाट्सएप ने पेमेंट सर्विस के लिए भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ पार्टनरशिप कर ली है। यानी यूजर्स इन बैकों के अकाउंट्स को व्हाट्सएप पर पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
नए साल से एंड्रॉइड 4.3 और iOS 9 से पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स में व्हाट्सऐप चलना बंद हो जाएगा। व्हाट्सएप हर साल आउटडेटेड iOS और एंड्रॉयड स्मार्टफोन को सपोर्ट करना बंद कर देता है। जो ग्राहक पुराना ऑपरेटिंग सिस्टम इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए जरूरी है कि वह अपना फोन अपग्रेड कर लें। बता दें कि व्हाट्सएप के दुनियाभर में 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं।