बाॅलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हाल ही में गुजरात के द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंची हैं। कंगना ने द्वारका जाकर भगवान कृष्णा के दर्शन किए है। हाल ही में इस दौरान की तस्वीरें सामने आईं हैं। तस्वीरों कंगना कान्हा जी की भक्ति में कंगना डूबी नजर आईं। सामने आईं इन तस्वीरों में कंगना ट्रेडिशनल अटायर में दिख रही हैं। कंगना रेड कलर के सूट में खूबसूरत नजर आईं। कंगना ने मिनिमल मेकअप,रेड लिपस्टिक लॉन्ग ईयररिंग्स से अपन लुक को कंप्लीट किया। कंगना ने मंदिर में जाकर भगवान कृष्ण की पूजा अर्चना की। कान्हा जी के दर्शन के बाद कंगना ने प्रसाद भी लिया। एक्ट्रेस की टीम ने कंगना की फोटोज शेयर करते हुए लिखा-ओ श्री कृष्णाय नमः. कंगना रनौत ने पवित्र शहर द्वारका में द्वारकाधीश के दर्शन किए। कंगना की ये तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों ही कंगना बई के लालबागचा राजा के दर्शन करने पहुंची थीं। इस दौरान भी वह ट्रेडिशनल लुक में दिखीं थीं। काम की बात करें तो कंगना फिल्म पंगा में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ जस्सी गिल, नीता गुप्ता,ऋचा चड्ढा जैसे कई स्टार्स हैं। फिल्म कबड्डी पर आधारित है। इसके अलावा कंगना धाकड़ में दिखेंगी। इन दोनों फिल्मों के अलावा कंगना ने जयललिता की बायोपिक थलाइवी के लिए तैयारी शुरू कर दी है। फिल्म में अपने किरदार के लिए एक्ट्रेस तमिल भाषा सीख रही हैं। फिल्म में कंगना के चार लुक होंगे, जिसमें उन्हें अलग-अलग उम्र में दिखाया जाएगा। कंगना के मेकओवर के लिए हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट जेसन कोलिंस को हायर किया गाया है।
द्वारकाधीश के दर्शन करने पहुंची कंगना रनौत, कृष्ण की भक्ति में डूबी दिखीं क्वीन
Loading...