ब्रेकिंग:

द्वारका के DDA मैदान में आयोजित होने वाले दशहरा समारोह में हिस्सा लेंगे PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में आयोजित होने वाले दशहरा समारोह में हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 10 में डीडीए ग्राउंड में द्वारका श्री राम लीला सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। आमतौर पर उच्च गणमान्य व्यक्ति यहां रामलीला मैदान में दशहरा समारोह में हिस्सा लेते हैं। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को मंगलवार को विजयदशमी की शुभकामनाएं दीं और समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने की जरूरत पर जोर दिया। मोदी ने एक छोटे से वीडियो में कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग ने रावण के साथ युद्ध में भगवान राम का साथ दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज समाज में जो भी बुराइयां व्याप्त हैं उन्हें समाप्त करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दशहरा के अवसर पर सोमवार को देशवासियों को बधाई दी थी और कहा था कि यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव है।  राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा था, ‘विजयादशमी के पावन अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं तथा उनके लिए सफलता, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करता हूं।’ साथ ही उन्होंने कहा था, ‘यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव है। यह हमें ईमानदारी और सच्चाई के मूल्यों द्वारा जीने के लिए प्रेरित करता है। भगवान राम का जीवन इन मूल्यों का सार है, जो आज के दौर के साथ-साथ सदा-सर्वदा कायम रहेगा। मैं कामना करता हूं कि यह पर्व हमें राष्ट्र-निर्माण के लिए और एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करे, जो जरूरतमंदों और वंचित लोगों की देखभाल करे।’ दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्गापूजा और विजयादशमी की प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं।

राज्यपाल ने मंगलवार को अपने बधाई संदेश में कहा है कि, “दुर्गा पूजा और दशहरा का पर्व हम सभी को असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देता है। हम सभी को यह पर्व प्रेम और सौहार्द से मनाते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों व कुरीतियों का परित्याग करना चाहिए।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा, “विजयादशमी का पर्व अधर्म पर धर्म, बुराई पर अच्छाई और असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का संहार किया था। विजयादशमी शक्ति उपासना का भी उत्सव है। नौ दिन जगदम्बा की उपासना करने से शक्ति का संचार होता है।” मुख्यमंत्री ने कहा, “अधर्म, अन्याय और आसुरी प्रवृत्तियों पर धर्म, न्याय और उदात्त मानवीय मूल्यों की विजय के महापर्व विजयादशमी की सभी देशवासियों को अनेक शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि वे हम सभी का कल्याण करें।”

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com