ब्रेकिंग:

दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में पांच साल के बच्चे समेत दो की मौत

उन्नाव: उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटनाओं में 5 वर्षीय बच्चे व एक फल विक्रेता की मौत हो गई। बालक को बोलेरो चलाना सीख रहे युवक ने जबकि फल विक्रेता की ईंट लदे ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हुई। बालक की मौत पर गुस्साए परिजनों ने सड़क पर जाम लगा जमकर हंगामा किया। वहीं फल विक्रेता की मौत पर घटनास्थल से जिला अस्पताल तक हंगामा चला। पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर मामला शांत कराया। दोनों वाहनों व उनके चालकों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। पहली घटना में शहर के मोहल्ला गांधी नगर तिराहा हुई। सदर कोतवाली के सिंगरोसी गांव  निवासी 45 वर्षीय रामबाबू गुप्ता पुत्र रामगोपाल गांधी नगर तिराहा पर केले की दुकान लगाता है। गुरुवार सुबह वह सिंगरोसी से दुकान लगाने मोपेड से आया था। गांधीनगर तिराहा पर अचानक ट्रैक्टर ने रौंद दिया। मौके पर उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के दुकानदारों ने चालक को पकड़ लिया। इसी बीच पहुंची पुलिस चालक को भीड़ से बचा कोतवाली ले गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पहले घटनास्थल फिर जिला अस्पताल में हंगामा किया। डॉक्टर से अभद्रता की। मृतक की पत्नी सुमन व पांच बेटों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी घटना में कोतवाली क्षेत्र के गांव दयाल खेड़ा मगरवारा के पास नेकानी खेड़ा गांव में बोलेरो चलाना सीख रहे युवक ने  खेल रहे पांच वर्षीय मासूम ईशांत पुत्र अर्जुन को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना से गुस्साए परिजनों ने उन्नाव-शुक्लागंज मार्ग पर गांव के सामने जाम लगा हंगामा शुरू कर दिया। कोतवाल दिनेश चंद्र मिश्र कोतवाली फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया। शव पोस्टमार्टम को भेजा गया है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com