ब्रेकिंग:

देहरादून जिले में 1788 पहुंची डेंगू मरीजों की संख्या ,ऋषिकेश में पांच एसआई समेत 25 पुलिसकर्मियों में हुई पुष्टि

ऋषिकेश: उत्तराखंड में डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऋषिकेश कोतवाली में पांच सब इंस्पेक्टर समेत कुल 25 पुलिस सिपाहियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सभी पुलिसकर्मियों का प्राइवेट अस्पतालों में इलाज चल रहा है। बता दें कि कोतवाली में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। कोतवाल रितेश शाह का कहना है कि कई बार नगर निगम को बोलने के बाद यहां फागिंग नहीं कराई जा रही है। ऋषिकेश में अब तक 123 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या 1788 पहुंच गई है। जिले में डेंगू के मरीजों का अब तक यह सबसे बड़ा रिकार्ड है।

पिछले साल डेंगू के मरीजों की संख्या 1434 पहुंच गई थी। शुक्रवार को आंकड़ों की हेराफेरी की पोल खुली तो स्वास्थ्य विभाग ने जिले के उन चार सरकारी अस्पतालों से आंकड़े जुटाए जहां एलाइजा जांच की सुविधा उपलब्ध है। इसमें शनिवार को सामने आए 26 नए मरीज भी शामिल हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप और इससे पीड़ित मरीजों की संख्या को लेकर भयावह स्थिति बनाए जाने की बात कहते हुए स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरके पांडेय खुद सामने आए थे। बाकायदा उन्होंने दून अस्पताल में प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर अब तक 852 मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने की बात कही थी। इस बीच मीडिया के सवालों के जवाब में पोल खुली कि देहरादून जिले में डेंगू पीड़ित मरीजों की जो संख्या बताई जा रही है वह सिर्फ दून अस्पताल से हो रही जांचों के आधार पर ही बताई जा रही है। जबकि जिले में तीन अन्य सरकारी अस्पताल भी हैं।

उनमें भी एलाइजा जांच होती है। इस पर स्वास्थ्य महानिदेशक ने सीएमओ देहरादून डॉ. एसके गुप्ता को सही जानकारी जुटाने के निर्देश दिए। शनिवार को सीएमओ की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई उसके मुताबिक दून अस्पताल में शनिवार को 270 मरीजों की जांच रिपोर्ट में से 26 में डेंगू की पुष्टि हुई। जबकि दून अस्पताल में इस सीजन में अब तक 7794 सैंपलों की एलाइजा जांच कराई जा चुकी है। इनमें 909 लोग में डेंगू की पुष्टि हुई। जबकि गांधी शताब्दी अस्पताल में 630 मरीजों की एलाइजा जांच में 364, कोरोनेशन अस्पताल में 418 में से 392 और एसपीएस अस्पताल ऋषिकेश में 248 में से 123 में अब तक डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा सरकारी आंकड़ों के मुताबिक जिले में डेंगू से चार लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि चार अन्य मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है।

Loading...

Check Also

केंद्रीय विश्वविद्यालयों में 5,000 से अधिक शैक्षणिक पद ख़ाली : केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने गुरुवार (28 नवंबर) को राज्यसभा में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com