नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर 30 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही,इस महामारी में अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 525077 तक पहुंच गई है। इसके अलावा, बीते 24 घंटे में 14,506 नये मामले भी सामने आए और अब कुल मामलों की संख्या 99,602 तक पहुंच गई है। इस बीच हालांकि, 11574 मरीजों ने कोरोना को मात भी दी। इनके साथ ही कुल ठीक हो चुके मरीजों का आंकड़ा 42808666 तक पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 197.46 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। इन नये आंकड़ों के साथ सक्रिय मामलों की दर 0.23 प्रतिशत, दैनिक संक्रमण दर 3.35 प्रतिशत, स्वस्थ होने की दर 98.56 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत पर दर्ज हुयी है। देश में बीते 24 घंटे में 433659 कोविड परीक्षण किए गये हैं और इसी के साथ अब तक 86.19 करोड़ कोविड परीक्षण किये जा चुके हैं। केरल में कोरोना वायरस के 167 सक्रिय मामले बढ़कर 28086 हो गये हैं।