लखनऊ, 19 मार्च। देश में कोरोना वायरस के बढते मामलों के बीच सरकार ने ऐहतियात के कई कदम उठाए हैं। सरकार की तरफ से यह घोषणा की गई है कि 22 मार्च से एक सप्ताह के लिए कोई भी अंतरराष्ट्रीय उड़ान भारत में लैंड नहीं करने दी जाएगी।
देश में कोरोना वायरस के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है और इस कोविड- 19 से संक्रमित मरीजों की संख्या 167 के करीब हो चुकी है। इसलिए भारत सरकार ने एतिहातन यह कदम उठाया है जिससे भारत में विदेशों से आने वाले संक्रमित मरीज रोके जा सकें।