ब्रेकिंग:

देश में कोरोना के 14 हजार से अधिक नए संक्रमित, सक्रिय मामले 1.45 लाख

अशाेक यादव, लखनऊ। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14 हजार से अधिक नये मामले सामने आये जिससे रिकवरी और सक्रिय मामलों में आंशिक बढ़ोतरी तथा गिरावट आयी। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ 10 लाख 85 हजार 173 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,264 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ नौ लाख 91 हजार से अधिक हो गया है। सक्रिय मामलों में 2507 की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या अब 1.45 लाख हो गयी है। इससे पहले शुक्रवार को 2200 और शनिवार को 3585 सक्रिय मामले बढ़े थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान 11,667 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ छह लाख 89 हजार 715 हो गयी है। इसी अवधि में 90 और मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 302 हो गया।

देश में रिकवरी दर घटकर 97.25 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 1.32 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 3674 सक्रिय मामले बढ़े और इनकी संख्या अब 49,630 हो गयी है।

राज्य में 2567 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 19.92 लाख हो गयी है जबकि 40 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,753 हो गया है। देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है हालांकि सक्रिय मामले 1204 कम हुए हैं और सबसे अधिक 5841 मरीज स्वस्थ हुए हैं।

राज्य में सक्रिय मामले घटकर 58,883 रह गये हैं। वहीं कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 9.67 लाख हो गया है जबकि 13 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4074 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले घटकर 1025 रह गये हैं वहीं दूसरे दिन भी एक और मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक 10,898 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी है जबकि 6.25 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 96 बढ़कर 5997 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,292 हो गया है तथा अब तक 9.29 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

तेलंगाना में सक्रिय मामले 16 बढ़कर 1731 हो गये हैं और 1624 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.94 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं। आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले घटकर 604 रह गये हैं। वहीं 70 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8.81 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 7167 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4120 रह गयी है तथा अभी तक 12,457 लोगाें की मौत हुई है।

राज्य में 8.31 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 2432 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8714 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.91 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं। पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3579 रह गये हैं और 10,246 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5.59 लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं।

पंजाब में सक्रिय मामले 80 बढ़कर 2883 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1.69 लाख से अधिक हो गई है जबकि 5748 मरीजों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले 40 बढ़कर 1994 हो गये हैं तथा अब तक 2.53 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3850 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले 63 बढ़कर 3102 हो गये हैं। राज्य में 3.03 लाख से अधिक लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं।

वहीं दो और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3795 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 1672 रह गये हैं तथा 4404 लोगों की मौत हुई है और 2.60 लाख से अधिक लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 502 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1534 लोगों की मौत हुई है जबकि 2.60 लाख से अधिक मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3042, राजस्थान में 2785, जम्मू-कश्मीर में 1954, ओडिशा में 1914, उत्तराखंड में 1686, असम में 1091, झारखंड में 1084, हिमाचल प्रदेश में 994, गोवा में 787, पुड्डुचेरी में 662, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 349, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 91, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com