ब्रेकिंग:

देश की पहली ‘ग्रीन हाइड्रोजन’ कार से संसद पहुंचे Nitin Gadkari, धुएं की जगह सिर्फ पानी छोड़ती है ये कार

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी टोयोटा मिराई में सवार होकर संसद पहुंचे। इस दौरान स्वच्छ ईंधन पर चलने वाली ये कार लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। आपको बता दें कि इस कार में टोयोटा ने एडवांस फ्यूल सेल लगाया गया है। जो ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के मिश्रण से बिजली पैदा करेगा।

जिससे ये कार चलेगी आपको जानकर हैरानी होगी कि ये कार धुएं की जगह सिर्फ पानी छोड़ती है। नितिन गडकरी ने बताया कि, इस हाइड्रो फ्यूल सेल किसी तरह का प्रदूषण नहीं फैलता। साथ ही ये भी कहा कि ये कार हमारे देश का फ्यूचर है। क्योंकि जापानी भाषा के मिराई शब्द का मतलब ही फ्यूचर यानी भविष्य है।

ये कार भी एक इलेक्ट्रिक गाड़ी ही है। इसमें एक खास सिस्टम लगा हुआ है। जिससे हाइड्रोजन निकलकर फ्यूल सेल से मिलती है। फिर ऑक्सीजन की हेल्प से एक केमिकल रिएक्शन किया जाता है। जिससे बिजली पैदा होती है. और उसी से ये कार चलती है।

Loading...

Check Also

रेलमंत्री वैष्णव ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का किया अवलोकन

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / फाफामऊ / नई दिल्ली : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com