अशाेक यादव, लखनऊ। केंद्र द्वारा लाए गए नए कृषि कानून के खिलाफ दिल्ली जाकर प्रदर्शन करने पर अड़े किसानों को नोएडा पुलिस ने दलित प्रेरणा स्थल के पास हिरासत में ले लिया। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) एस राजेश ने बताया कि भारतीय किसान परिषद के बैनर तले सुखबीर पहलवान तथा दर्जनों किसान नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। उन्होंने बताया कि प्रदर्शकारी डीएनडी के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करना चाह रहे थे लेकिन दलित प्रेरणा स्थल के पास सुबीर पहलवान सहित दर्जनों किसानों को हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि हिरासत में लिए गए किसान नेताओं को पुलिस लाइन में रखा गया है। उन्होंने बताया कि चिल्ला बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में धरना चल रहा है।
उन्होंने बताया कि किसानों ने दिल्ली से जाने तथा दिल्ली से आने वाले दोनों मार्ग को कल शाम से ही जाम कर रखा था लेकिन बातचीत के बाद दिल्ली से नोएडा आने वाले मार्ग को दोपहर बाद खुलवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि नोएडा से दिल्ली जाने वाले मार्ग को भी खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है और किसान नेताओं तथा अधिकारियों के बीच वार्ता जारी है।
राष्ट्रीय लोकदल के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुधवार को कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसान अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी प्रदर्शनों को समर्थन देना जारी रखेगी। चौधरी ने दिल्ली में सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे कुछ किसानों से मुलाकात की। हालांकि उन्होंने इस मुलाकात को ”गैर-राजनीतिक” बताया।
चौधरी ने कहा कि हालात को लेकर हर कोई चिंतित है। दिल्ली सीमा पर आंदोलन शुरू हुए तो कुछ ही दिन हुए हैं, लेकिन पंजाब में डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से प्रदर्शन चल रहे हैं। रालोद नेता चौधरी ने कहा कि मैं किसानों से मिलने इसलिये गया क्योंकि मुझे लगता है कि यह मेरा कर्तव्य है। मैं सेवा भाव के साथ किसानों को लंगर प्रसाद वितरित करने गया था।
यह राजनीतिक मुलाकात नहीं थी। चौधरी ने कहा कि उन्होंने अनेक प्रदर्शनकारियों से मुलाकात और बात की और ”ऐसा लगता है कि किसान तब तक पीछे नहीं हटेंगे” जब तक उनकी मांगें नहीं मान ली जातीं। नए कृषि कानूनों पर पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर चौधरी ने कहा कि रालोद शुरूआत से ही इन कानूनों का विरोध और इन पर सवाल उठाती रही है।