ब्रेकिंग:

दिग्गज समाजवादी नेता और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल से मिली छुट्टी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। यूपी दिग्गज समाजवादी नेता और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य में सुधार हो गया है। उन्हें मेदांता अस्पताल से छु्ट्टी दे दी गई है। बुधवार को तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मुलायम सिंह यादव अधिक उम्र में होने वाली बीमारियों से पीड़ित हैं।

पेट संबंधी बीमारी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें तकरीबन पांच दिनों से कब्ज की समस्या थी। जिसकी वजह से वह पांच दिनों से अस्पताल में भर्ती थे, और एंडोस्कोपी के जरिए उनका इलाज किया गया है।

लेकिन रविवार को उनकी स्थिति में सुधार देखने को मिला। शुक्रवार को मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया था, कि वह पूरी तरह फिट हो चुके हैं। लेकिन उन्हें एहतियात के तौर पर एक और दिन रोक लिया गया। 

बुजुर्ग समाजवादी मुलायम सिंह को पांच दिनों से पेट में कब्ज की शिकायत थी। जिसकी वजह से उन्हें बुखार आ गया था। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बुधवार को शाम चार बजे उन्हें अस्पताल लाया गया।

जहां उनके साथ काफी देर तक उनके छोटे भाई और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा पूर्व सांसद डिंपल यादव भी अस्पताल पहुंचे थे।

इलाज को दौरान उनकी कोलोनोस्कोपी कराई गई। इसके तहत पेट के अंदर कैमरा डालकर कब्ज के कारणों का पता किया गया और उसका निवारण हुआ।

इलाज के बाद मुलायम सिंह यादव को आईसीयू में शिफ्ट किया गया। जहां उनको थोड़े समय के लिए ऑब्जरवेशन में रखा गया। हालात सामान्य पाने के बाद उन्हें गुरुवार देर रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com