ब्रेकिंग:

दक्षिण अफ्रीकी टीम जून में करेगी भारत का दौरा, खेलेगी पांच टी20…देखें पूरा शेड्यूल

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ की शुरुआत दिल्ली में होगी। बाक़ी चार मैच कटक, विशाखापटनम, राजकोट और बेंगलुरु में खेले जेंगे। 19 जून को अंतिम मैच के साथ इस सीरीज़ की समाप्ति होगी। 29 मई को खेले जाने वाले आईपीएल 2022 के फाइनल मुक़ाबले के 10 दिन बाद इस सीरीज का आगाज होगा।

यह पांच मैच नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले पुरुष टी20 विश्व कप के दृष्टिकोण से काफ़ी महत्वपूर्ण होंगे। दक्षिण अफ़्रीका ने मार्च 2020 में तीन वनडे मैचों की सीरीज़ के लिए भारत का दौरा किया था। हालांकि बारिश के कारण पहले मैच के रद्द होने के बाद, कोरोना महामारी के चलते इस सीरीज़ को स्थगित कर दिया गया था। इन दोनों टीमों ने आख़िरी बार सितंबर 2019 में टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज़ खेली थी। पिछले साल भारत ने तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों के लिए दक्षिण अफ़्रीका का दौरा किया था। सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच जीतने के बावजूद भारत को दोनों सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा था।

चोटिल दीपक चाहर के अलावा भारतीय टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम के सभी सदस्य आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं। साथ ही क्विंटन डिकॉक, एडन मारक्रम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबादा , रैसी वान डेर डुसेन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्जे के रूप में कई दक्षिण अफ़्रीकी सुपरस्टार भी आईपीएल खेल रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का कार्यक्रम
9 जून – पहला टी20 अंतर्राष्ट्रीय, दिल्ली
12 जून – दूसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय, कटक
14 जून – तीसरा टी20 अंतर्राष्ट्रीय, विशाखापटनम
17 जून – चौथा टी20 अंतर्राष्ट्रीय, राजकोट
19 जून – पांचवां टी20 अंतर्राष्ट्रीय, बेंगलुरु राज

Loading...

Check Also

पर्वतीय महापरिषद बैडमिंटन प्रतियोगिता में हरीश कांडपाल और देवेंद्र सिंह चौहान अपने अपने वर्ग में विजयी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : पर्वतीय महापरिषद लखनऊ की देखरेख में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com