विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपना सातवां दोहरा शतक पूरा किया। पुणे में खेले जा रहे मैच में विराट ने मात्र 297 गेंदों में ही अपना दोहरा शतक पूरा किया। इतना ही नहीं विराट ने टेस्ट करियर का अपना 7000 रन भी पूरा कर लिया। विराट ने इस दौरान सचिन, सहवाग, पोंटिंग समेत कई दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया। विराट अब टेस्ट में सबसे अधिक दोहरा शतक लगाने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सात दोहरे शतक के साथ सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोंटिंग, यूनिस खान, जावेद मियांदाद, महेला जयवर्दने को भी पीछे छोड़ दिया। इन सभी ने अपने टेस्ट करियर में छह दोहरे शतक लगाए थे। वहीं टेस्ट में 7000 रन बनाने वाले विराट कोहली भारत के सातवें खिलाड़ी हो गए हैं। वे इस उपलब्धि को सबसे तेजी से हासिल करने वाले दुनिया के चौथे और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने मात्र 81वें टेस्ट में टेस्ट क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए। विराट ने जहाँ 138 पारियों में ये कारनामा किया है वहीं सहवाग और सचिन ने 134 और 136 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की थी। दिलचस्प बात यह है कि अपने सभी सात दोहरे शतक कोहली ने बतौर कप्तान लगाए हैं। कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं। विराट के बाद वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा 5 दोहरे शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक
7 – विराट कोहली
5 – ब्रायन लारा
4 – सर डॉन ब्रैडमैन/ग्रीम स्मिथ/माइकल क्लार्क