ब्रेकिंग:

तोगड़िया बनाएंगे नई पार्टी, बोले- सत्ता में आए तो 7 दिन में शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण

इंदौर: पूर्व वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया ने इंदौर में मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वे नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे। इसका ऐलान वे 9 फरवरी को दिल्ली में करेंगे। उन्होंने दावा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो सात दिन में अयाध्या में राम मंदिर का निर्माण शुरु करवाएंगे। तोगड़िया ने कश्मीर में सेना पर पत्थरबाजी को लेकर किए गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि पत्थरबाजी को देश के खिलाफ युद्ध माना जाएगा और पत्थरबाजों से वैसा ही सलूक किया जाएगा जैसा दुश्मन देश के सैनिकों पर किया जाता है। उन पर बम गिराने से भी नहीं चूकेंगे।

उन्होंने कहा कि वे 32 साल से सबके संपर्क में हैं और उनमें बीजेपी नेता भी शामिल हैं। लेकिन साथ कौन-कौन आएगा ये तो समय ही बताएगा। ईवीएम को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि श्वे ईवीएम का विरोध करते हैं। जब बड़े-बड़े देश ईवीएम से मतदान को खारिज कर चुके है तो हमारे यहां इससे इनकार क्यों नही किया जा रहा। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार को बताना चाहिए कि राफेल सौदे में ऐसा क्या बदलाव हुआ की उसकी कीमत इतनी ज्यादा बढ़ गई। इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि 5 राज्यो में हारने के बाद भाजपा को सवर्णों के आरक्षण की याद आई। करना ही था तो सत्ता में आते ही करते।

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com