- देश की सुरक्षा में एनसीसी का है अहम योगदानः कर्नल
छिबरामऊ। जनता काॅलेज में तीन दिवसीय एनसीसी का प्रशिक्षण शुरू हुूआ। यहां मुख्यअतिथि कर्नल ने कहा कि सरहदों की सुरक्षा में सेना के जवान खून पसीना बहा रहे है। वहीं एनसीसी का भी देश की आंतरिक सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है।
12यूपी एनसीसी बटालियन फतेहगढ के बैनर तले तीन काॅलेजों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शहर के जनता इंटर काॅलेज में शुरू हुआ। यहां जनता काॅलेज के साथ ही हीरालाल काॅलेज व भारतीय शिक्षा सदन इंटर काॅलेज सिकन्दरपुर के एनसीसी कैडेटों ने शिरकत की। इसमें तीनों काॅलेजों के 98 कैडेटों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण के पहले दिन बटालियन के कर्नल राजीव नेगी ने कैडेटों को देश के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि सरहदों की सुरक्षा के लिए सेना के साथ अर्द्धसैनिक बल तैनात है।इसके साथ ही आपातकाल जैसी स्थिति बनने पर एनसीसी का देश की आंतरिक सुरक्षा में अहम योगदान रहा। देश के कई मौकों पर एनसीसी ने अपने नैतिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभाया। जिससे साफ है कि एनसीसी का गठन देश हित में है। एनसीसी अधिकारी राजेश दुबे ने कहा कि पढ़ाई के साथ ही छात्र- छात्राऐं एनसीसी में प्रशिक्षण लेकर सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित होते है। प्रशिक्षण में कैप्टन संदीप माधव, सूबेदार मेजर हरिकेश, सूबेदार राजवीर सिंह, जयकुमार राठी, अशोक कुमार, योगेन्द्र कुमार, सुखबीर सिंह, इन्द्रजीत सिंह, जोगेन्द्र सिंह मौजूद रहे।