ताखा । तहसील ताखा में आज छठवें दिन भी वकीलों ने कार्य वहिष्कार कर अपनी हड़ताल जारी रखी। अब अधिवक्ता आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में दिखाई पड़ रहे है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि तहसीलदार के नियम ताक पर रखकर काम करने एवं भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देने के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहकर तहसीलदार के न्यायलय का बहिष्कार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि समूचे प्रकरण की जानकारी उपजिलाधिकारी ताखा जिलाधिकारी राजस्व बोर्ड राजस्व मंत्री को पूर्व में दी जा चुकी है। लेकिन अभी तक तहसीलदार का ना हटाया जाना खेद का विषय है ।
अधिवक्ताओं की हड़ताल पांचवे दिन भी जारी
बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि जब तक तहसीलदार यहां से हटाए नही जाते तथा उनके ऊपर लगे आरोपों की जांच नही होती तब तक अनिश्चितकालीन उनकी हड़ताल जारी रहेगी। तथा कहा कि 10 फरवरी को तहसील मुख्यालय पर विशाल विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यहां के किसानों के हित मे आंदोलन जारी रहेगा। इस सम्बंध में जब उपजिलाधिकारी नंद प्रकाश मौर्य से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि अभी उन्हें इस सम्बंध में कोई जांच नही दी गई है। यदि जांच मिलती है तो की जाएगी। तथा कहा कि अधिवक्ताओं से बैठकर समस्या का हल निकालने का प्रयास किया जाएगा