अशोक यादव, लखनऊ: कोरोना महामारी को रोकने के लिए पूरे देश को लाॅकडाउन कर दिया गया है। सब कुछ ठप हो गया है और जो इंसान जहां था, वहीं कैदकर होकर रह गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी गरीबों, मजदूरों और बेसहारा लोगों को हो रही है।
सरकार के साथ-साथ तमाम सामाजिक संस्थाएं और समाजसेवी इन गरीबों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। लखनऊ स्थित राष्ट्रीय सामाजिक संगठन तहफ्फुज-ए-नामूस-ए-रिसालत एक्शन ट्रस्ट ने राष्ट्रीय स्तर लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है।
ट्रस्ट की ओर से मलिहाबाद, लखनऊ, गुजरात और दिल्ली में गरीबों व जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।
राष्ट्रीय सामाजिक संगठन की मलिहाबाद टीम में अध्यक्ष तंजीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जिशान मिर्जा, तंजीम के वकील सतेंद्र और नाजिर रजा कादरी, अय्यूब इदरिसी, इमरान राईनी, सुहेल इदरिसी, दाऊद मिर्जा व अन्य लोग शामिल हैं। यह सभी लोग इस कार्य में लगे हुए है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष जिशान मिर्जा ने बताया कि राशन किट में आटा, चीनी, दाल, चावल, नमक, चायपत्ती, मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, कुकिंग आयल और नगद राशि रखी गयी है।
दिल्ली में तंजीम के इस कार्य से गरीब अवाम को काफी राहत मिली है और लोगों ने सराहना की है। लाॅकडाउन और महामारी से बचाव के लिए जरूरी निर्देशों का पालन करते हुए पूरी टीम इस कार्य में जुटी हुई है।
जिशान मिर्जा ने बताया कि दिल्ली के कार्यकर्ताओं ने जाफराबाद, वेलकम, जनता कालोनी, सीलमपुरी, चैहान नगर, बस्ती निजामुद्दीन के क्षेत्रों में राशन वितरण किया है।