ब्रेकिंग:

अंतरार्ष्टरीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रेंटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 करने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में बनी रही तेजी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। सप्ताह के शुरू में ही अंतरार्ष्टरीय रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा भारत की रेंटिंग को बीएए2 से घटाकर बीएए3 करने के बावजूद घरेलू शेयर बाजार में तेजी बनी रही। 

अनलॉक-वन यानी चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खुलने के पहले चरण में कारोबारी गतिविधियों के पटरी पर लौटने की उम्मीदों से घरेलू शेयर बाजार में इस सप्ताह तूफानी तेजी दिखी। सप्ताह के पांच सत्रों में से चार में जोरदार लिवाली से प्रमुख संवेदी सूचकांकों में जबरदस्त उछाल आया।

सेंसेक्स 34000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से उपर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 10000 के स्तर को बनाए रखने में कामयाब रहा। दोनों प्रमुख संवेदी सूचकांकों में पिछले सप्ताह के मुकाबले तकरीबन छह फीसदी की तेजी रही। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सप्ताह की क्लोजिंग के मुकाबले इस सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को 1863.14 अंकों यानी 5.75 फीसदी की तेजी के साथ 34,287.24 पर बंद हुआ।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सप्ताह के मुकाबले 561.85 अंकों यानी 5.86 फीसदी की जबरदस्त बढ़त के साथ 10142.15 पर रुका।

बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सप्ताह के मुकाबले 710.94 अंकों यानी छह फीसदी की तेजी के साथ 12,554.16 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 962.57 अंकों यानी 8.84 फीसदी की तेजी के साथ 11,855.17 पर बंद हुआ। 

Loading...

Check Also

प्रयागराज में मंत्री नरेंद्र कश्यप ने दिव्य महाकुंभ – 2025 प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / प्रयागराज : प्रदेश के पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com