ब्रेकिंग:

तमिलनाडु में 2,995 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास प्रधानमंत्री मोदी, ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा ‘गो बैक मोदी’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तमिलनाडु में 2,995 करोड़ रुपये की विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। वह सड़क सुरक्षा पार्क और परिवहन संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे। कन्याकुमारी में आयोजित जनसभा में वह लोगों को संबोधित भी करेंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे का विरोध भी हो रहा है। ट्विटर पर एक बार फिर ‘गो बैक मोदी’ ट्रेंड कर रहा है। पिछले महीने एम्स का शिलान्यास करने मदुरै पहुंचे पीएम मोदी का भी विरोध किया गया था। उस समय भी ट्विटर पर हैशटैग ‘गो बैक मोदी’ से लोगों ने ट्वीट किया था।

ट्विटर पर एक यूजर ने इस हैशटैग के साथ केंद्र सरकार की योजनाओं की आलोचना की है। एक अन्य यूजर ने सर्जिकल स्ट्राइक—2 पर चुनावी पोस्टर का विरोध किया है। कुछ अन्य यूजरों ने सर्जिकल स्ट्राइक को चुनावी फायदे के लिए भुनाए जाने की आलोचना की है। मालूम हो कि कर्नाटक भाजपा प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने भी इस नाम पर मोदी लहर बनने की बात कही थी और 22 सीटें जीतने का दावा किया था, जिसके बाद उनके बयान की निंदा की जा रही थी। एमडीएमके प्रधानमंत्री की कन्याकुमारी में रैली का विरोध कर सकता है।

पार्टी प्रमुख वाइको ने कहा है कि भाजपा के चुनावी अभियान में प्रधानमंत्री कन्याकुमारी आएंगे तो शुरु करने के लिए यदि आते हैं तो उनको काले झंडे दिखा कर प्रदर्शन करेंगे। केंद्रीय राज्यमंत्री राधाकृष्णन की ओर से विरोध न करने की कथित अपील के बाद वाइको ने कहा कि राधाकृष्णन उनके अच्छे और पुराने दोस्त हैं। मुझसे प्रदर्शन नहीं करने की अपील करना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि यदि मोदी एक मार्च को कन्याकुमारी आते हैं तो मेरी अगुवाई में काले झंडे दिखा कर विरोध किया जाएगा। मालूम हो कि पिछले महीने जब प्रधानमंत्री अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान की आधारशिला रखने के लिए मदुरै पहुंचे थे तो वाइको ने काले झंडे दिखाकर विरोध किया था।

Loading...

Check Also

चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंक रहे हैं बीजेपी के मंत्री : संजय सिंह, सांसद आप

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली चुनाव के लिए वोटर लिस्ट को लेकर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com