अशाेक यादव, लखनऊ। पशुपालन निदेशालय में संयुक्त निदेशक नियोजन के पद पर तैनात डॉ. सतीश चंद्रा (58 वर्ष) का कोरोना से निधन हो गया। डॉ चंद्रा का लखनऊ के विवेकानंद पॉलीक्लीनिक में इलाज चल रहा था।
उत्तर प्रदेश पशु चिकित्सा संघ के अध्यक्ष डॉ राकेश कुमार ने डॉ चंद्रा के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया है। डॉ चंद्रा के निधन से समस्त पशुचिकित्सकों में गहरा शोक व्याप्त है। अभी तक प्रदेश में कोरोना महामारी से 29 पशुचिकित्सकों की मृत्यु हो चुकी है और 300 से ज्यादा पशुचिकित्सक कोरोना से पीड़ित हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में कोरोना मरीजों की खोज, इलाज, निगरानी में मजिस्ट्रेट ड्यूटी में सभी पशुचिकित्सकों को पूरे प्रदेश में लगाया गया है। फिर भी पशुचिकित्सकों को कोविड बीमा कवर नहीं दिया गया है औऱ न ही सबको प्राथमिकता के आधार कोरोना टीका लगाया गया है।
सरकार की इसी नीति के कारण पशुचिकित्सकों एवं कार्मिकों की कोरोना से भारी संख्या में मृत्यु हो रही है। कोरोना से बचाव के मामले में संघ ने सरकार से पशुचिकित्सकों के साथ जारी भेदभाव खत्म करने की मांग की है।