अशाेेेक यादव, लखनऊ। काफी समय से रिक्त महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के पद पर गुरुवार को शासन की ओर से तैनाती कर दी गई। लखनऊ के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल) अस्पताल के निदेशक डॉ. डीएस नेगी को प्रदेश का महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य बनाया गया है।
लखनऊ में 30 जून को इस पद से डॉ. रुकुम केश कुमार के रिटायर होने के बाद निदेशक संचारी रोग व डीजी परिवार कल्याण डॉ. मिथिलेश चतुर्वेदी को अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।
करीब एक महीने से खाली पड़े पद पर सिविल हॉस्पिटल में कोविड के संक्रमितों को उपचार देने वाले निदेशक डॉ. देवेंद्र सिंह नेगी को नियुक्त किया गया है।