कानपूर : यूपी के सभी शहरों के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने बड़ा बयान जारी किया है। डीजीपी ने कहा है कि यूपी में आतंकी घटनाएं हो सकती हैं। उन्होंने कहा हमारी नजर पूरे प्रदेश पर है। प्रदेश के सभी प्रमुख शहरों की पुलिस को सतर्क कर दिया गया है। इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है। वहीं सभी शहरों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुद्दीन और उसके दो साथियों को कानपुर में आतंकी हमले की साजिश रचने में गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना को अंजाम देने के लिए एके-47 और सुसाइड बेल्ट कश्मीर से मंगाई थी।
हमले के दौरान पकड़े जाने पर वह खुद को सुसाइड बेल्ट से खत्म कर सकता था। यह खुलासा आतंकी कमरुद्दीन ने एटीएस की पूछताछ में किया था। कमरुद्दीन की निशानादेही पर उसके सात साथियों को गिरफ्तार किया गया था। यूपी एटीएस ने 13 सितंबर को सुबह चार बजे चकेरी के शिवनगर क्षेत्र में कमरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उसी दिन से कमरुद्दीन को सात दिन की रिमांड पर लिया था। इसके साथ ही नेपाल बॉर्डर को भी सील कर दिया गया है। वहीं सभी शहरों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।