पटना हाईकोर्ट (बिहार) (Patna High Court) ने डिस्ट्रिक्ट जज (एंट्री लेवल) पदों पर वैकेंसियां निकाली हैं। पटना हाईकोर्ट भर्ती 2019 के माध्यम से कुल 14 डिस्ट्रिक्ट जज के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इन पदों के लिए के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पटना हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट patnahighcourt.gov.in पर जाकर 19 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पटना हाई कोर्ट भर्ती 2019 के लिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इस पद के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के लिए नीचे दी गई जानकारी अवश्य पढ़ें।
पटना हाई कोर्ट भर्ती 2019 : के लिए न्यूनतम योग्यता
शैक्षणिक योग्यता – उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त संस्था या कॉलेज से यूनिवर्सिटी से लॉ में ग्रेजुएट की डिग्री पास होनी चाहिए।
अनुभव – उम्मीदवार ने वकील की 7 साल की प्रैक्टिस की हो।
राष्ट्रीयता – भारतीय
चयन प्रक्रिया – उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा (प्रारंभिक और मुख्य) और इटरव्यू के माध्यम से पर किया जाएगा।
आयु सीमा – उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 35 साल और अधिकतम आयु 50 के बीच होनी चाहिए।
नियुक्ति स्थान – बिहार
आवेदन फीस – जरनल वर्ग के उम्मीदवार को 1000 रुपए और बाकी आरक्षित लोगों को 500 रुपए का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। पटना हाई कोर्ट भर्ती 2019 के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया:
- 19 फरवरी 2019 तक ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉग इन कर के आवेदन किया जा सकता है।
- ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई के लिए patnahighcourt.gov.in पर लॉग इन करें।
- नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए सभी निर्देशों पर विवरण दर्ज करें।
- पूरी तरह ऑनलाइन फॉर्म को चेक कर संबिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपका ऑनलाइन फॉर्म सबमिट हो जाएगा। उसकी हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट निकाल लें।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की शुरू तिथि – 21 फरवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 19 फरवरी 2019
ऑनलाइन आवेदन फार्म में फोटो, हस्ताक्षत आदि अपलोड करने की अंतिम तिथि – 26 फरवरी 2019