स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 19 पदों को भरने के लिए योग्य व इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं। एसबीआई स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की यह भर्ती नियमित नौकरी के लिए है।
आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रखें आवेदन जमा कराने की लास्ट डेट 13 जनवरी 2022 है। आगे देखिए रिक्तियों का ब्योरा-
एसबीआई भर्ती में रिक्तियों का विवरण:
असिस्टेंट मैनेजर (मार्केटिंग एंड काम्युनिकेशन) – 04 पद
चीफ मैनेजन (कंपनी सेक्रेटरी) – 02 पद
मैनेजर (एसएमई प्रोडक्ट) – 06 पद
डिप्टी मैनेजर (सीए)- 7 पद
एसबीआई की ओर से जारी सूचना के अनुसार, योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदनों की शॉर्टिंग व साक्षात्कार के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। साक्षात्कार में मिले स्कोर के आधार पर मेरिट लिस्ट घटते हुए स्कोर के क्रम में बनाई जाएगी। अभ्यर्थी को साक्षात्कार में न्यूनतम क्वालीफाइंग मार्क्स प्राप्त करना होगा।
अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने के पूर्व योग्यता व शर्तों के लिए एसबीआई की विस्तृत भर्ती नोटिफिकेशन चेक कर लें।