ब्रेकिंग:

जिलाधिकारी ने श्याम नगर व देहलीसुजानपुर का निरीक्षण किया

राहुल यादव, कानपुर नगर। जिलाधिकारी, कानपुर नगर विशाख जी0 एवं नगर आयुक्त, कानपुर नगर शिवशरणप्पा जी0एन0 ने शनिवार को श्याम नगर व देहलीसुजानपुर के भवानीपुर क्षेत्र में पाए गए जीका वायरस से संक्रमित घनात्मक मरीजों  के दृष्टिगत निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने सर्विलांस, सोर्स रिडक्शन, फॉगिंग, सैम्पलिंग के कार्यों का निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से जानकारी ली, कि नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आपके घर में सर्वे का कार्य किया गया, इस पर बताया गया कि टीम आई थी जिनके द्वारा सर्वे किया गया है। उन्होंने जानकारी करते हुए पूछा कि जीका कन्ट्रोल रूम से मरीज की स्थिति जानने हेतु काल आई थी। इस पर बताया गया कि सुबह शाम कॉल  आती है, मरीज की स्थिति ठीक है। निरीक्षण के दौरान अपर नगर मजिस्ट्रेट(पंचम), नगर स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निगम स्थित कमांड सेंटर (आई0सी0सी0सी0) में स्थापित जीका वायरस कन्ट्रोल रूम में जीका वायरस की रोकथाम हेतु कार्य की समीक्षा की। 
जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रतिदिन जीका वायरस संक्रमण से घनात्मक आने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी हेतु दिन में दो बार कॉल अवश्य की जाए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि घर सर्विलांशन, सोर्स रिडक्शन, फॉगिंग आदि अन्य किए जाने वाले कार्य की मॉनीटरिंग नगर निगम के संबंधित अधिकारी अपनी उपस्थिति में कार्य सम्पादित कराए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी मरीज जीका वायरस संक्रमण में घनात्मक आए थे, उन सभी मरीजों की दूसरी जीका संक्रमण परीक्षण की जांच निर्धारित समय पर की जाती रहे। इसके लिए सूची बनाकर उसकी मॉनीटरिंग करते हुए टीमें भेजी जाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर अतुल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर डॉक्टर नेपाल सिंह समेत समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com