अशोक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन जिलों में 10 या उससे अधिक कोरोना के सक्रिय मामले हैं, उन जिलों को लॉकडाउन के नियमों में छूट नहीं दी जा सकती।
यूपी में कोविड-19 संक्रमितों की की संख्या बढ़कर 1184 हो गई है।
साथ ही राज्य में अब तक 322 हॉटस्पॉट को चिन्हित किया गया है।
वहीं इन सब के बीच गौतमबुद्ध नगर में मरीजों की संख्या 100 पहुंच गई है।
इसके अलावा आगरा और कानपुर में भी मरीजों की संख्या में बढ़ी ही तेजी से इजाफा हो रहा है।
आगरा में 12 नए मामलों के साथ कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 267 तक पहुंच गया है।
आगरा में अब तक 32 मरीज ठीक हो चुके हैं और 06 लोगों की मौत हुई है।
वहीं कानपुर में अब तक 75 केस पॉजिटिव आए हैं, जिनमें एक्टिव केस 68 हैं।
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को 55 सैंपल भी लिए हैं.
जिनमें से एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है इसके बाद उसे क्वारंटीन में रखा गया है।
अवनीश अवस्थी ने सोमवार को कहा कि मुख्यमंत्री ने देशव्यापी बंद के दूसरे चरण का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि 19 ऐसे संवेदनशील जिले हैं, जहां 10 या उससे अधिक कोविड-19 पॉजिटिव केस हैं।
वहां के जिलाधिकारी विशेष सजगता और सतर्कता बरतते हुए निर्णय लें।
दिल्ली-गाजियाबाद के बीच आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। सीएमओ के मुताबिक गाजियाबाद में 6 कोरोना पॉजिटिव केस ऐसे हैं जो किसी न किसी कारण से दिल्ली गए हुए थे।
सीएमओ की रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने यह आदेश दिया है।
हालांकि केवल आवश्यक वस्तुओं और इमरजेंसी वाहनों को आने जाने के लिए इसमें छूट दी गई है।