नई दिल्ली। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करना होगा। Realme की टैक्नोलाॅजी पसंद है तो कम्पनी ने Narzo 50A और Narzo 50i स्मार्टफोन सीरीज के दो स्मार्टफोन दिसम्बर में लॉच करने की प्लानिंग कर ली है। इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं है लेकिन जानकारी के अनुसार फीचर्स में डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी और कीमत खास है।
Narzo 50i स्मार्टफोन फोन मीडियाटेक हीलीयो G85 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफाेन में 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। ये फोन मिंट ग्रीन और कॉर्बन ब्लैक कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है। इसकी कीमत 7,499 रुपये है।
Narzo 50i स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Narzo 50i स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसकी बैटरी 43 दिनों का स्टैंडबाय टाइम दे सकती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Narzo 50A स्मार्टफोन में 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन मीडियाटेक हीलीयो G85 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 4GB रैम 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा 2 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है, जिसमें Oxygen Blue और Oxygen Green शामिल हैं. Realme Narzo 50A स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है। पावर के लिए Realme Narzo 50A स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।