अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव सिर पर है। ऐसे में विभिन्न राजनीतिक दल चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। बीजेपी के बड़े नेता इस समय पश्चिमी यूपी में धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को हाथरस में थे।
यहां एक जनसभा करते हुए जेपी नड्डा ने लोगों को बीजेपी के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि योगी जी और बीजेपी के राज में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हमने जनता को सुरक्षा दी उन्होंने गुंडों को सुरक्षा दी। उन्होंने कहा कि आप लोग पहले देख लीजिये कि किस पार्टी ने कितना काम किया है उसी आधार पर आप वोट कीजिये।
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी पार्टी ने धारा 370 खत्म करने की बात कही थी। हमने सत्ता में आते ही अपने संकल्प को पूरा किया और धारा 370 हटा दी। आज कश्मीर में भरपूर शांति है। लोग अब पर्यटन के लिए कश्मीर जा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त तीन तलाक कानून पर बात करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब संसद में तीन तलाक कानून लाया जा रहा था तब सपा आंसू बहा रही थी। उन्होंने कहा कि बड़े मुस्लिम देशों ने भी तीन तलाक की प्रथा का समापन कर दिया है। लेकिन हमारे यहां ये कानून पिछले 70 सालों से लागू था। सिर्फ तुष्टिकरण की नीति के कारण कोई भी पार्टी तीन तलाक पर कानून नहीं बना पा रही थी।