नई दिल्ली / लखनऊ : योग गुरू बाबा रामदेव ने जनसंख्या नियंत्रण करने को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है जिससे विवाद पैदा हो सकता हैै। उन्होंने कहा कि इस देश में जो हमारी तरह विवाह न करे उनका विशेष रूप से सम्मान होना चाहिए। इसके साथ ही योग गुरू ने कहा कि 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों से मतदान का अधिकार छीन लेना चाहिए।रामदेव ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा कि जो फिर भी 10 बच्चे पैदा करे, वह उनमें से एक बच्चा हमें भी दे दे। बता दें कि योग गुरू ने इससे पहले भी अपने कुंवारेपन को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि उनकी सफलता और आनंदपूर्ण जीवन की एक वजह उनका कुंवारा होना है। वहीं शनिवार को रामदेव ने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की पैरवी करते हुए कहा था कि यदि सुप्रीम कोर्ट मामले में जल्द फैसला नहीं देता तो संसद में कानून लाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र में संसद सर्वोच्च संस्थान है और कानून लाने में कुछ भी गलत नहीं है। अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनेगा तो कहां बनेगा। जो हमारी तरह विवाह न करे उनका विशेष रूप से सम्मान होना चाहिए।
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बाबा रामदेव ने दिया बड़ा बयान : 2 से ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों से छीन लें मतदान का अधिकार
Loading...