ग्रेटर नोएडा। नोएडा सेक्टर-49 कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। प्लंबर की हत्या के आरोप में छह सालों से फरार चल रहे 50 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी बरौला टी- प्वाइंट से की गई। छह साल से पुलिस को थी हत्यारे की तलाश, आज हुआ गिरफ्तार अभियुक्त के न मिलने पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है। एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि नोएडा सेक्टर-47 में 10 मार्च 2013 को एक निर्माणाधीन मकान में प्लंबर नूर आलम की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। इस मामले में निर्माणाधीन मकान की सुरक्षा तैनात गार्ड संजय पुत्र सरिया निवासी ग्राम पहरेथा जिला महोबा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था।
अभियुक्त सिक्योरिटी गार्ड घटना के बाद फरार हो गया था। काफी तलाश के बाद भी पकड़ में न आने पर पुलिस महानिरीक्षक मेरठ ने 50 हजार रूपये का इनाम घोषित कर दिया था। एसएसपी ने बताया कि हत्या के आरोप में 6 सालों से वांछित चल रहे इनामी अभियुक्त संजय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या मोबाइल फोन के विवाद को लेकर की गई थी। प्लंबर की हत्या के आरोप में छह सालों से फरार चल रहे 50 हजार रूपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी बरौला टी- प्वाइंट से की गई। अभियुक्त के न मिलने पर पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है।