ब्रेकिंग:

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर PM और CM सिंह ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, दिया ये सन्देश

छत्तीसगढ़: आज छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस है। इस मौके पर भारत के राष्ट्रपति कोविंद से लेकर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कई नेताओं ने ट्वीटर के जरिए प्रदेशवासियों को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यह अटल जी की दूरदृष्टि थी कि छत्तीसगढ़ के गठन का सपना साकार हुआ। समय के साथ राज्य ने कई क्षेत्रों में विशेषकर कृषि में उल्लेखनीय प्रगति की है। छत्तीसगढ़ के लोगों को राज्य के स्थापना दिवस पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं। यह राज्य निरंतर विकास की नई-नई ऊंचाइयों को छूता रहे। वहीं भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने लिखा कि छत्तीसगढ़ के सभी बहनों व भाईयों को प्रदेश के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री श्री @drramansingh जी के कुशल नेतृत्व और प्रदेश की जनता के अथक परिश्रम से छत्तीसगढ़ ने जिस प्रकार प्रगति के नए आयाम स्थापित किये हैं वह पूरे देश के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का हार्दिक आभार। आपके कुशल मार्गदर्शन और सहयोग से युवा राज्य छत्तीसगढ़ के विकास को गति मिली है। एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण में पूरा छत्तीसगढ़ आपके साथ है। आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ भारत का एक राज्य है। छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ था। यह भारत का 26 वां राज्य है। भारत में दो क्षेत्र ऐसे हैं जिनका नाम विशेष कारणों से बदल गया – एक तो ‘मगध’ जो बौद्ध विहारों की अधिकता के कारण “बिहार” बन गया और दूसरा ‘दक्षिण कौशल’ जो छत्तीस गढ़ों को अपने में समाहित रखने के कारण “छत्तीसगढ़” बन गया। किन्तु ये दोनों ही क्षेत्र अत्यन्त प्राचीन काल से ही भारत को गौरवान्वित करते रहे हैं। “छत्तीसगढ़” तो वैदिक और पौराणिक काल से ही विभिन्न संस्कृतियों के विकास का केन्द्र रहा है। यहाँ के प्राचीन मन्दिर तथा उनके भग्नावशेष इंगित करते हैं कि यहाँ पर वैष्णव, शैव, शाक्त, बौद्ध संस्कृतियों का विभिन्न कालों में प्रभाव रहा है।

Loading...

Check Also

अखिलेश यादव ने सड़क पर उतर कर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया…

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भाजपा की तानाशाही और लोकतंत्र विरोधी सरकार के खिलाफ …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com