ब्रेकिंग:

चौथे चरण के मतदान तक भाजपा के बूथों पर नाचेंगे भूत: अखिलेश यादव

अशाेक यादव, लखनऊ। जनपद के रूदौली में हुई जनसभा में सपा मुखिया अखिलेश यादव हर वर्ग को साधते हुए सिर्फ भाजपा पर हमलावर दिखे। करहल में अपना वोट डालकर आए अखिलेश ने योगी आदित्यनाथ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम अब तक जगहों का नाम बदलते थे, लेकिन एक प्रतिष्ठित अखबार ने उनका नाम बदलकर “बाबा बुल्डोजर” रख दिया है।

बाबा के गर्मी निकालने वाले बयान की जनता ने भांप निकाल दी है। पहले चरण के चुनाव के बाद से भाजपाई ठंडे, दूसरे के बाद से सुन्न, तीसरे के बाद शून्य हो गए हैं। अब चौथे चरण के मतदान में भाजपा के बूथों पर सिर्फ भूत ही नाचेंगे।

दोपहर साढ़े तीन बजे रूदौली के सोफियाना मैदान में प्रत्याशियों के हक में जनसभा करने पहुंचे अखिलेश ने कहा कि फैजाबाद-अयोध्या की यह धरती गंगा-जमुनी तहजीब को दर्शाती है। अन्य पार्टियों के बहकावे में आकर संस्कृति को खराब न करें। सपा सुप्रीमों ने कहा कि यह चुनाव यूपी को बदहाली से खुशहाली की ओर ले जाने का है। लोकतंत्र बचाने का है।

Loading...

Check Also

लखनऊ मण्डल रेल प्रबंधक शर्मा ने किया चारबाग़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com