लखनऊ। राजधानी में चोरों का आतंक चरम पर है। ताजा मामले में मंगलवार को आशियाना थाना क्षेत्र स्थित रत्नखण्ड में चोरों ने कृष्णा पब्लिक स्कूल को अपना निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। वहीं स्कूल परिसर में हुई चोरी से इलाके में अफरा तफरी का माहौल मच गया। घटना की सूचना स्कूल की तरफ से मौके पर पुलिस को पहुंचाई गई। जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची डायल-100 ने घटनास्थल का मुआयना किया। जानकरी के मुताबिक चोरों ने स्कूल परिसर के रिसेप्शन व फीस काउन्टर से नगदी समेत जरूरी दस्तावेज गायब कर दिए। वहीं इस घटना की जानकारी सुबह स्कूल खुलने के दौरान हुई है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस मामले में स्कूल प्रशासन की ओर से अभी तक तहरीर नहीं दी गई है। बता दें कि पुलिस अभी तक स्कूल प्रशासन की तरफ से तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि स्कूल में कितने रुपए और कौन से जरूरी कागजात चोरी हुए हैं। घटना की सूचना स्कूल की तरफ से मौके पर पुलिस को पहुंचाई गई। जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची डायल-100 ने घटनास्थल का मुआयना किया। जानकरी के मुताबिक चोरों ने स्कूल परिसर के रिसेप्शन व फीस काउन्टर से नगदी समेत जरूरी दस्तावेज गायब कर दिए। वहीं इस घटना की जानकारी सुबह स्कूल खुलने के दौरान हुई है।
चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, फीस काउंटर से नकदी समेत दस्तावेज किए गायब
Loading...