ब्रेकिंग:

चीनी सेना के पूर्व सैनिक वांग क्वी को भारत में अपने परिवार से मिलने के लिए मिला वीजा

बीजिंग: चीन के एक 80 वर्षीय पूर्व सैनिक को अपनी भारतीय पत्नी और बच्चों से मिलने के लिए वीजा दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. चीन के इस 80 वर्षीय पूर्व सैनिक वांग क्वी को भारत चीन युद्ध के बाद 1963 में भारतीय सीमा के अंदर पकड़ लिया गया था और बाद में वह चीन लौट गये थे. जासूसी के आरोप में वांग छह साल भारतीय जेल में रहे थे. जेल से रिहा होने के बाद वह मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले के तिरोदी गांव में रहे थे, जहां उन्होंने एक स्थानीय महिला से शादी की और उनकी चार संतान भी हैं. तब से वह चीन की तीन बार यात्रा कर चुके हैं. वह आखिरी बार अक्टूबर 2018 में चीन आए थे, लेकिन भारतीय वीजा नहीं मिलने के कारण वह लौट नहीं सके. उनके बेटे विष्णु वांग ने तिरोदी से कहा, ‘‘मेरे पिता ने अप्रैल में बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास में वीजा के लिए आवेदन किया था लेकिन उन्हें यह नहीं मिला था. इसका कारण अधिकारियों को ही बखूबी पता होगा.” हालांकि, भारतीय अधिकारियों ने यहां पुष्टि की कि वांग को भारत यात्रा के लिए वीजा दिया गया है. चीन के इस 80 वर्षीय पूर्व सैनिक वांग क्वी को भारत चीन युद्ध के बाद 1963 में भारतीय सीमा के अंदर पकड़ लिया गया था और बाद में वह चीन लौट गये थे. जासूसी के आरोप में वांग छह साल भारतीय जेल में रहे थे. जेल से रिहा होने के बाद वह मध्य प्रदेश में बालाघाट जिले के तिरोदी गांव में रहे थे, जहां उन्होंने एक स्थानीय महिला से शादी की और उनकी चार संतान भी हैं.

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com