शीर्ष वरीय डोमिनिक थिएम शनिवार को चीन ओपन के सेमीफाइनल में रूस के कारीन खाचानोव को हराकर करियर के 15वें खिताब के करीब पहुंचे। ऑस्ट्रिया के 26 साल के इस खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद दो घंटे 41 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले को 2-6, 7-6, 7-5 से अपने नाम किया। फाइनल में थिएम का सामना अलेक्जेंडर जेवरेव और स्टेफानोस सिटसिपास के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। इससे पहले सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जापान ओपन में दबदबा जारी रखते हुए तीसरे वरीय डेविड गोफिन को सीधे सेटों में हराकर इस सत्र के पांचवें फाइनल में प्रवेश किया। पहली बार जापान की राजधानी में खेल रहे जोकोविच ने गोफिन को 6-3, 6-4 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। अब खिताबी भिड़ंत के लिये उनका सामना ऑस्ट्रेलियाई क्वालीफायरजान मिलमैन से होगा जिन्होंने रेली ओपेलका को 6-3 7-6 से शिकस्त दी है। इसके अलावा महिलाओं के इवेंट में एश्ले बार्टी ने किकि बेर्टेन्स को 6-3, 3-6, 7-6 (9/7) से हराकर चीन ओपन के फाइनल में पहुंच गई। फाइनल में बार्टी का सामना नाओमी ओसाका से होगा, जिन्होंने सेमीफाइनल में कारोलिन वोज्नियाकी को 84 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 6-4, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई।
चीन ओपन के सेमीफाइनल में रूस के कारीन खाचानोव को हराकर 15वें खिताब के करीब पहुंचे थिएम
Loading...