अशाेक यादव, लखनऊ। चिनहट पुलिस ने अवैध फर्जी पावर हाउस, विंडीज, फाइटर दीवाना कंपनी का लोगो लगा कर नकली शराब को असली के रूप में दिखाकर बेचने वाले गैंग के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया अभियुक्त आदित्य सिंह उर्फ बारिश पुत्र विजय सिंह निवासी डूंगरी थाना अंतू प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अभियुक्त पिछले दिनों गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ मिलकर अवैध शराब का काला कारोबार कर रहा था।
बता दें इस संबंध में पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभियुक्त के पिता डब्ल्यूएचओ में अधिकारी के रूप में तैनात हैं।
आबकारी विभाग की अनदेखी और लापरवाही के चलते लखनऊ सहित कई जनपदों में यह कारोबार फैला हुआ था। जल्द ही लखनऊ पुलिस अपनी रिपोर्ट आबकारी विभाग के खिलाफ भेजेगा। ताकि आबकारी विभाग के दोषी अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सके।