ब्रेकिंग:

चिनहट पुलिस ने की नकली शराब के कारोबार में शामिल एक और की गिरफ़्तारी

अशाेक यादव, लखनऊ। चिनहट पुलिस ने अवैध फर्जी पावर हाउस, विंडीज, फाइटर दीवाना कंपनी का लोगो लगा कर नकली शराब को असली के रूप में दिखाकर बेचने वाले गैंग के एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया अभियुक्त आदित्य सिंह उर्फ बारिश पुत्र विजय सिंह निवासी डूंगरी थाना अंतू प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया अभियुक्त पिछले दिनों गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ मिलकर अवैध शराब का काला कारोबार कर रहा था।

बता दें इस संबंध में पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभियुक्त के पिता डब्ल्यूएचओ में अधिकारी के रूप में तैनात हैं।

आबकारी विभाग की अनदेखी और लापरवाही के चलते लखनऊ सहित कई जनपदों में यह कारोबार फैला हुआ था। जल्द ही लखनऊ पुलिस अपनी रिपोर्ट आबकारी विभाग के खिलाफ भेजेगा। ताकि आबकारी विभाग के दोषी अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई हो सके।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com