ब्रेकिंग:

चित्रकूट से आज पीएम मोदी किसान योजना की मनायेगें वर्षगांठ, एक्सप्रेस-वे का भी करेंगे शिलान्यास

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को चित्रकूट जिले के गोंडा गांव में बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। बुन्देलखंड के विकास की नई राह खोलते हुए प्रधानमंत्री डिफेंस कॉरीडोर के तहत कई हजार करोड़ रुपये के निवेश और रोजगार की घोषणा भी कर सकते हैं। प्रधानमंत्री करीब डेढ़ घंटे तक धर्मनगरी में रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर एक बजे के बाद प्रयागराज से हेलीकाप्टर से गोंडा गांव पहुंचेंगे। उनके साथ यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आएंगे। गोंडा गांव में प्रधानमंत्री मोदी बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के साथ कृषि, पेयजल परियोजनाओं व यूपिडा के स्टालों का अवलोकन करेंगे।

डिफेंस कॉरीडोर एवं बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे के अलावा पीएम किसान योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर किसान योजना की वर्षगांठ  मनायेगें व इससे सम्बंधित लघु फिल्म प्रधानमंत्री के साथ सभा में मौजूद लोग भी देखेंगे।

पीएम किसान योजना के तहत देश के शत-प्रतिशत किसानों के लिए केसीसी जारी करने के अभियान की शुरुआत भी धर्मनगरी से की जाएगी। प्रधानमंत्री मंच पर अपने हाथों से नौ राज्यों के दस किसानों को केसीसी के प्रमाणपत्र भी देंगे। इसके अलावा देश में 10 हजार कृषक उत्पादक संगठनों की स्थापना को लेकर नए कार्यक्रम का शुभारंभ भी करेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री दोपहर दो बजे मंच से बटन दबाकर बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे और फिर सभा को संबोधित करेंगे। भाजपाई बुन्देलखंड के सातों जिलों के अलावा आसपास के जिलों और एमपी तक से भीड़ एकत्र करने में जुटे हैं। प्रधानमंत्री की सभा को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Loading...

Check Also

दिल्ली में बीजेपी और आप के खिलाफ लहर, कांग्रेस की बनेगी सरकार : अलका लांबा 

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी से अपनी उम्मीदवारी …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com