अशाेक यादव, लखनऊ। कोरोना काल में बसों का संचालन बन्द कर दिया गया था। अब बंद चल रही बसों का संचालन गुरुवार को एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है। चार राज्यों के बीच बस संचालन को शासन से मिली मंजूरी के साथ ही पहले दिन दिल्ली के लिए बसों का संचालन शुरू हुआ।
हालांकि पहले दिन यात्री कम दिखे।
आधा दर्जन बसें चलाई गईं।
क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस के मुताबिक, जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी, वैसे वैसे सभी राज्यों के बीच बसों की संख्या बढ़ाकर यात्रियों को साधारण व एसी बसों की सुविधा दी जाएगी।
दिल्ली के लिए आधा दर्जन बसों का संचालन किया गया।
यात्रा से पहले बसों को सैनेटाइज किया गया और शारीरिक दूरी के साथ यात्रियों को बैठाया गया।
उन्होंने बताया कि राजस्थान के जयपुर के लिए एसी बसों का संचालन शुक्रवार से शुरू होगा।
यात्री दिल्ली और जयपुर की बसों में ऑनलाइन टिकट बुक करा सकेंगे।
जबकि हरियाणा के गुड़गांव व चंडीगढ़ के साथ ही उत्तराखंड के लिए बसों का संचालन इस सप्ताह के अंत तक होने की संभावना है।
वहां के परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ वार्तालाप चल रही है।
आलमबाग से दिल्ली के आनंद विहार के लिए रोजाना दोपहर तीन बजे स्कैनिया बस रवाना होगी जिसका किराया 1309 रुपये होगा।
आनंद विहार से अगले दिन दोपहर तीन बजे चलकर रात 11 बजे लखनऊ पहुंचगी।
आलमबाग से जयपुर रोजाना दोपहर 2:30 बजे एसी जनरथ बस रवाना होगी।
1168 रुपये का टिकट होगा।
शाम छह बजे साधारण बस रवाना होगी जिसका किराया 630 रुपये होगा।
जबकि शाम सात बजे रवाना होने वाली वोल्वो का किराया 1552 रुपये निर्धारित किया गया है।