ब्रेकिंग:

चार-पांच दिनों तक गर्मी से राहत की उम्मीद कम, 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर तापमान

गोरखपुर। गोरखपुर और आसपास के इलाके बुधवार को भी आग में उबलते रहे। लू के थपेड़ों आग में और घी डाल रहे थे। पारे का पारा भी लगातार दूसरे दिन 42 डिग्री सेल्सियस के ऊपर ही बना रहा है। मई में लगातार 19वें दिन 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहे तापमान ने रिकार्ड बनाया है। मौसमविदों का कहना है कि तीन-चार दिनों तक राहत की गुंजाइश कम है। अलबत्ता अरब सागर से नमी की भारी आवक और सिस्टम बनने से 3,4 व 5 जून को हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को सुबह से शुरू हुई पुरवा के पछुआ में तब्दील होते ही मौसम का तेवर तल्ख होता गया। सूरज की किरणों आग उगल रहीं थीं। घर के अंदर भी धूप की आंच महसूस की जा रही थी। अधिकतम तापमान 42.3 और न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। लगातार हीट वेब (गर्म हवा) चलने से मौसम ड्राई रहा। अधिकतम आद्र्रता 70 और न्यूनतम 13 फीसद रहा। मौसम विज्ञानी शफीक अहमद का कहना है कि अभी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है। 30 व 31 मई को दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर ही रहेगा। हीट वेब भी जारी रहेगी। अलबत्ता 31 मई को थोड़ी कमी आ सकती है। उन्होंने बताया कि बन रहे सिस्टम और अरब सागर से मायश्चर की आवक होने से 3,4 व 5 जून को हल्की बारिश की संभावना है।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com