वाराणसी। एक तरफ चाइनीज मंझा से घायलो की संख्या में दिन ब दिन इजाफा होता जा रहा है लेकिन इसे प्रतिबंधित करने में प्रशासन पूर्णतया विफल है। अब मकर संक्रांति भी निकट है। ऐसे में इस मकर संक्रांति को चाइनीज मंझे का इस्तेमाल न हो इसकी खातिर सामाजिक संस्था सुबह-ए-बनारस ने पहल की है। संस्थान ने स्कूली बच्चो को शपथ दिलाई कि वो मकर संक्रांति को चाइनीज मंझे का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करेंगे। लहुराबीर स्थित राजकीय क्वींस इंटर कालेज के छात्रो ने सामाजिक संस्था सुबह-ए बनारस क्लब के अध्यक्ष मुकेश जायसवाल, लक्ष्मी हास्पीटल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय तथा कालेज के प्रिंसपल डॉ राजेश सिंह यादव के नेतृत्व मे कालेज परिसर मे यह शपथ ली कि हम ना तो चाइनीज मंझे का इस्तेमाल करेंगे और ना तो किसी और को करने देंगे।
इसके लिए हम सभी अपने-अपने परिचितों मे भी जागरूकता लाते हुए सभी से इसका बहिस्कार करने की अपील करेंगे। सदियो से चली आ रही पंतग उड़ाने की परम्परा को देशी मंझा के साथ मनाएंगे। इस अवसर पर मुकेश जायसवाल एवं लक्ष्मी हास्पीटल के प्रबंध निदेशक डॉ अशोक कुमार राय ने सयूक्त रुप से काशी में रहने वाले समस्त बच्चों व युवाओ से विनम्रतापूर्वक निवेदन किया कि वह पतंग उड़ाने के अपने शौक को जरूर पूरा करें, मगर इस बात का भी ध्यान रखे कि कहीं उनके शौक का अंजाम बुरा तो नही हो रहा है। उनके शौक के कारण उनके भाई-बंधु बुरी तरह से घायल तो नही हो रहे है। अपने शौक के पूरा करे, मगर साथ ही साथ इस कातिल जानलेवा घातक चाइनीज मंझे का बहिस्कार भी करें। जिस दिन आप इसका बहिस्कार करना शुरु कर देंगे, उस दिन के बाद से बाजार मे भी इसका अस्तित्व धीरे-धीरे करके खत्म हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि आप संकल्पित हों और प्रण लें कि थोड़े से पैसे के चक्कर में आप इसका इस्तेमाल ना करके देशी मंझे से पतंग उड़ाएंगे और मकर संक्रांति के पर्व के साथ पतंग उड़ाने के शौक को हर्षोंल्लास के साथ मनाएँगे। ओपकी यही निष्ठा पशु-पक्षीयों के साथ ही आम नागरिकों को राहत पहुंचाने का कार्य करेगी और चाइनीज मंझे के प्रति प्रशासन के बेरुखी को एक माकूल जवाब होगा। कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला सहकारी फेडरेशन संघ लिमिटेड की अध्यक्ष्या रागिनी राय, डॉ गंगाधर राय, नंद कुमार टोपीवाले, अनिल केशरी, चन्दशेखर चैधरी, डॉ मनोज यादव, पंकज पाठक, सहित सैकड़ो स्कूली छात्र शामिल थे।