ब्रेकिंग:

घर में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

लखनऊ। राजधानी में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा मामला गुरुवार को थाना हसनगंज के अंतर्गत सीतापुर रोड पर स्थित शिया पीजी कॉलेज के पास देखने को मिला है, जहां एक घर में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। इस घटना से लोगों के बीच दहशत फैल गई। घटना की सूचना मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को पहुंचाई गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद घर में लगी आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि मकान मालिक विष्णु की बहन घर में सुबह चाय बनाने के लिए किचन में गई, जहां उन्होंने जैसे गैस सिलेंडर ऑन किया वैसे ही वह फट गया। सिलेंडर फटने से एक तेज धमाका हुआ, जिससे मकान की छत ढह गई और आसपास के बने घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। जानकारी के मुताबिक इस हादसे में चाय बनाने गई महिला घायल हो गई और घर में रखा सारा का सारा समान जलकर स्वाहा हो गया।इस घटना से लोगों के बीच दहशत फैल गई। घटना की सूचना मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड को पहुंचाई गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना देने के एक घंटे बाद वह घटनास्थल पर पहुंची थी। वहीं इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

Loading...

Check Also

लखनऊ के एएमसी स्टेडियम में आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली में कन्नौज और हमीरपुर जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : एआरओ लखनऊ के तहत 13 जिलों के लिए मुख्यालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com