ब्रेकिंग:

घर मे तमंचे की नोक पर एक लाख की नकदी समेत लाखों रूपये के जेवरात की लूट, मामला दर्ज

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। बीती रात बदमाशो ने व्यवसायी परिवार को घर मे तमंचे की नोक पर बन्धक बनाकर एक लाख की नकदी समेत लाखों रूपये के जेवरात लूट लिये। पीड़ित परिवार की सूचना पर मौके पर पंहुची बदोसरांय पुलिस ने रात मे ही नाकेबंदी कर बदमाशो की तलाश शुरूकर दी है। पुलिस ने पीड़ित व्यवसायी राम जी गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरूकर दी है। बताते चलें कि थाना बदोसरांय के ग्राम बरोलिया मे रामजी गुप्ता गांव के बाहर सड़क किनारे खेतों मे मकान दुकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहकर मकान के पिछले हिस्से मे चक्की स्पेलर व पालेसर लगाकर व्यवसाय करता है तथा मकान के सामने बनी दुकानो मे परचून की दुकान भी चलाता है ।

बीती रात बदमाश मकान के पिछले हिंस्से का दरवाजा खोलकर मकान मे घुसकर घटना को अंजाम दिया। बदमाशो सबसे पहले कमरे मे सो रही संध्यागुप्ता वे उसके बच्चो को कटटे की नोक पर लेकर दो कमरो मे रखे अलमारी व बक्सों को खोलकर उसमे रक्खे जेवरात व एक लाख रूपया नकद तथा घर के अन्दर के ही रास्ते से दुकान मे घुसकर पचास डिब्बी कैप्टन सिगरेट व एक बक्शा अपने साथ उठा ले गये। पुलिस की पडताल के दौरान बक्शा गन्ने के खेत से बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष बदोसरांय मनोज शर्मा ने बताया है कि बदमाशो की खोजबीन की जा रही है । अतिशीघ्र बदमाश व सामान बरामद किया जायेगा।

Loading...

Check Also

गोजए और प्रेस क्लब गोरखपुर द्वार गोष्ठी का आयोजन, पत्रकार एवं समाजसेवी होंगे सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ / गोरखपुर : गोरखपुर जर्नलिस्ट एसोसिएशन और प्रेस क्लब गोरखपुर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com