ब्रेकिंग:

गौवंशों को चारे में हरा चारा एवं दाना आदि भी दिया जाये: जिलाधिकारी

हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने आज बावन कस्बे में संचालित अस्थाई पशु आश्रय स्थ का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होने पशुओं के चारे, पेयजल, शेड आदि को देखा तथा उपस्थित तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रधान पति को निर्देश दिये कि गौवंशों को चारे में हरा चारा एवं दाना आदि भी दिया जाये और सभी गौबंशों को टैग अवश्य लगाये जाये और रजिस्टर पर प्रतिदिन के पशुओं की संख्या अंकित करने के साथ क्रय किये जाने वाले भूसे आदि की रसीद आदि संभाल कर रखे और निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को दिखायें। पशु आश्रय स्थल में हरा चारा उगाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सिके्रटरी एवं प्रधान को निर्देश दिये पशु आश्रय स्थल के एक हिस्से में हरा चारा उगाने की व्यवस्था करें ताकि आश्रय स्थल पर ही पशुओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था हो सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पशु आश्रय स्थल पर दूसरे बनाये जा रहे शेड की ईट की गुणवत्ता को भी परखा तथा निर्देश दिये कि पशु शेड आदि के निर्माण में ईंट एवं मसाले आदि का प्रयोग मानक के अनुरूप किया जाये तथा पशु चिकित्साधिकारी नियमित गौवंशों का स्वास्थ्य परीक्षण करें।

इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी जेएन पाण्डेय, प्रधान प्रति अनीस मियां, बीडीओ, सिके्रटरी आदि मौजूद रहे।इसी तरह जिलाधिकारी के निर्देश पर डीसी एनआरएलएम ने सकाहा, पीडी ने सरिया परसपुर, डीसी मनरेगा ने पैढ़ाई, अधिशासी अभियंता लद्यु सिंचाई ने मरई, सिंचाई ने टड़ियावां ब्लाक परिसर, डीपीआरओ ने बहर, एसओसी ने नयागांव, सहायक निदेशक मत्स्य ने विक्टोरियागंज, एआर कोआपरेटिव ने महुईपुरी, उप जिलाधिकारी सदर ने मंगोलापुर, भूमि संरक्षण अधिकारी द्विती ने खेतुई, जिला विकास अधिकारी ने मदारा, डीएचओ ने मझगांव, मुख्य विकास अधिकारी विराहिमपुर, डीडी ऐजी ने मेउनी तथा जिला गन्ना अधिकारी ने मझिला पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण अधिकारियों को निर्देश दिये कि पशु आश्रय स्थलों की सही-सही आख्या शाम 06 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com