लखनऊ। महानगर थाना क्षेत्र स्थित हैदरी मस्जिद के पास सोमवार को गोमती नदी में एक युवती का शव मिला है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने यह सूचना 100 नम्बर पर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। बता दें कि कल गोमती नदी के किनारे संदिग्ध अवस्था में पर्स व चप्पल मिलने पर गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। यह जानकारी पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गोमती नदी में गोताखोरो से छलांग लगवाकर तलाश शुरू करवाई। साथ ही पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में मिले पर्स व चप्पल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी कर दी।
इसी क्रम में आज गोमती किनारे मिले युवती का शव देख पुलिस यह आशंका जता रही है कि कल जो पर्स व सैंडिल मिली थी, वह इसी मृतक युवती का हो सकती है। फिलहाल पुलिस मृतक युवती की शिनाख्त में जुट गई है। साथ ही पुलिस का कहना है कि शव को देख कर यह प्रतीत हो रहा है कि यह एक दिन पुराना है। स्थानीय लोगों ने यह सूचना 100 नम्बर पर पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है। बता दें कि कल गोमती नदी के किनारे संदिग्ध अवस्था में पर्स व चप्पल मिलने पर गार्ड ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी।