ब्रेकिंग:

गेंदबाजों ने दिखाया दम, जीत के करीब पहुंची टीम इंडिया

कप्तान अजिंक्या रहाणे की 112 रन की बेहतरीन पारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से भारत दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंच गया है।

भारत को पहली पारी में 131 रन की बढ़त मिली थी और उसके गेंदबाजों ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक ऑस्ट्रेलिया के छह विकेट 133 रन पर गिरा दिए। ऑस्ट्रेलिया के पास मात्र दो रन की बढ़त है और उसके चार विकेट शेष हैं। भारत के पास अब मैच के चौथे दिन सीरीज में बराबरी हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। भारत ने 2018-19 के पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भी ऑस्ट्रेलिया को मेलबोर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 137 रन से हराया था।

भारत को पहली पारी में 326 रन के स्कोर पर ऑलआउट करने के बाद अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने चौथे ओवर की पहली गेंद पर कंगारू टीम के ओपनर जो बर्न्स को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर मेजबान टीम को पहला झटका दिया। ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लिया लेकिन बर्न्स आउट करार दिए गए। बर्न्स 10 गेंदों में चार बनाकर पवेलियन लौटे।

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन ने ओपनर मैथ्यू वेड के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 18वें ओवर में अश्विन की गेंद पर स्लिप में रहाणे को एक आसान सा कैच थमा बैठे। ऑस्ट्रेलिया का 42 रन के स्कोर पर लाबुशेन के रूप में दूसरा विकेट गिरा। लाबुशेन ने 49 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से 28 रन बनाए। वेड और लाबुशेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी हुई।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ माने जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ भी कुछ खास नहीं कर पाए। स्मिथ को आठ रन के निजी स्कोर पर बुमराह ने बोल्ड कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।

इस तरह से 33वें ओवर में 73 रन के स्कोर पर कंगारू टीम को तीसरा झटका लगा। ऑस्ट्रेलिया की पारी कुछ हद तक संभलती कि इससे पहले जडेजा ने सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे ओपनर मैथ्यू वेड को पगबाधा कर 98 रन के स्कोर पर उन्हें चौथा झटका दे दिया। वेड ने 137 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौकों की मदद से 40 रन बनाए।

इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पारी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर ट्रेविस हेड को मयंक के हाथों दूसरे स्लिप में कैच कराकर मेजबान टीम को पांचवां झटका दिया। हेड ने 46 गेंदों में 17 रन बनाए। इसके बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कंगारू टीम के कप्तान टिम पेन को जडेजा ने विकेट के पीछे पंत के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा दिया। पेन केवल एक रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए।

मैच के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया के 133 रन के स्कोर पर छह विकेट हैं जबकि कैमरून ग्रीन 17 रन और पैट कमिंस 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की ओर से जडेजा ने 25 रन पर दो विकेट, बुमराह ने 34 पर एक विकेट, अश्विन 46 रन पर एक विकेट , उमेश पांच रन पर एक विकेट और सिराज ने 23 रन देकर एक विकेट झटका।

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे। भारत को यह मैच जीतने के लिए चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा ताकि उसे कम रनों का लक्ष्य हासिल करना पड़े। इससे पहले भारत ने कप्तान अजिंक्या रहाणे (112) के शानदार शतक और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (57) रन की अर्धशतकीय पारी के दम पर पहली पारी में 326 रन बनाए और 131 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली।

भारत ने कल के 277 रन पर पांच विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। दूसरे दिन एक छोर से मोर्चा संभालने वाले रहाणे तीसरे दिन का खेल शुरू होने कुछ देर बाद ही रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। रहाणे ने 223 गेंदों में 12 चौकों की मदद से बेहतरीन 112 रन बनाए। यह रहाणे के करियर का 12वां और कप्तान के रूप में पहला शतक है।

रहाणे और जडेजा के बीच छठे विकेट के लिए 121 रन की बड़ी साझेदारी हुई। रहाणे के आउट होने के बाद जडेजा ने मोर्चा संभाला और अपनी पारी को गति देते हुए अपने करियर का 15वां अर्धशतक जड़ा। अर्धशतक लगाने के बाद वह भी ज्यादा देर अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और मिशेल स्टार्क की गेंद पर पैट कमिंस को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए।

जडेजा ने 159 गेंदों में 57 रन की पारी में तीन चौके लगाए। जडेजा का विकेट टीम के 306 रन के स्कोर पर गिरा और उनके आउट होने के बाद निचले क्रम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका, लिहाजा भारत के अंतिम तीन विकेट महज 20 रन पर ही गिर गए।

उमेश यादव को नाथन लियोन ने स्टीवन स्मिथ के हाथों कैच कराया। उमेश ने 19 गेंदों में एक चौके की मदद से नौ रन बनाए। उमेश के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में रविचंद्रन अश्विन के रुप में भारत को नौंवा झटका लगा। अश्विन का विकेट जोश हेजलवुड ने लियोन के हाथों कैच कराकर लिया। उन्होंने 42 गेंदों में 14 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह खाता खोले बिना पहली ही गेंद पर आउट हुए। उनका विकेट लियोन ने लिया। मोहम्मद सिराज दो गेंदों में बिना रन बनाए नाबाद रहे।

भारत की पहली पारी में युवा ओपनर शुभमन गिल ने 45, चेतेश्वर पुजारा ने 17, हनुमा विहारी ने 21 और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने 29 रन बनाये। ऑस्ट्रेलिया की ओर से लियोन ने 27.1 ओवर में 72 रन देकर तीन विकेट, तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने 26 ओवर में 78 रन देकर तीन विकेट, कमिंस ने 27 ओवर में 80 रन देकर दो विकेट और हेजलवुड ने 23 ओवर में 47 रन देकर एक विकेट लिया।

Loading...

Check Also

सर्वोदय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिनखिलाड़ियों ने दिखाया भरपूर जोश

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : केडी सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित सर्वाेदय विद्यालयों …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com